दैनिक सामान्य साधना विधि !

समस्त साधनाओं के लिए पंजिकरण खोल दिए गए हैं, अब आप वेबसाईट पर अपना खाता बनाकर साधनाओं हेतु पंजिकरण कर सकते हैं ! समस्त दीक्षा/साधना/अनुष्ठान एवं साधनापूर्व प्रशिक्षण की त्वरित जानकारियों हेतु हमारी मोबाईल ऐप इंस्टाल करें ! मोबाईल ऐप इंस्टाल करने हेतु क्लिक करें ! या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः । माँ भगवती आप सब के जीवन को अनन्त खुशियों से परिपूर्ण करें ।

प्राणायाम आचमन आदि कर आसन पूजन करें :- ॐ अस्य श्री आसन पूजन महामन्त्रस्य कूर्मो देवता मेरूपृष्ठ ऋषि पृथ्वी सुतलं छंद: आसन पूजने विनियोग: । विनियोग हेतु जल भूमि पर गिरा दें ।

पृथ्वी पर रोली से त्रिकोण का निर्माण कर इस मन्त्र से पंचोपचार पूजन करें – ॐ पृथ्वी त्वया धृता लोका देवी त्वं विष्णुनां धृता त्वां च धारय मां देवी पवित्रां कुरू च आसनं ।ॐ आधारशक्तये नम: । ॐ कूर्मासनायै नम: । ॐ पद्‌मासनायै नम: । ॐ सिद्धासनाय नम: । ॐ साध्य सिद्धसिद्धासनाय नम: ।

तदुपरांत गुरू गणपति गौरी कुलपित्र, कुलगुरु, कुलदेवता, कुलदेवी व स्थान देवता आदि का स्मरण व पंचोपचार पूजन करें ।

निम्न मन्त्रों से करन्यास करें :-

1 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) अंगुष्ठाभ्याम नमः ।

2 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) तर्जनीभ्यां स्वाहा ।

3 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) मध्यमाभ्यां वष्‌ट ।

4 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) अनामिकाभ्यां हुम्‌ ।

5 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) कनिष्ठिकाभ्यां वौषट ।

6 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) करतल करपृष्ठाभ्यां फट्‌ ।

निम्न मन्त्रों से षड़ांग न्यास करें :-

1 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) हृदयाय नमः ।

2 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) शिरसे स्वाहा ।

3 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) शिखायै वष्‌ट ।

4 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) कवचायै हुम्‌ ।

5 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) नेत्रत्रयाय वौषट ।

6 ॐ (दीक्षा में प्राप्त मन्त्र का मानसिक उच्चारण कर) अस्त्राय फट्‌ ।

निम्न मन्त्रों से गुरू पूजन करें :-

1 ॐ श्री गुरू पादुकां पूजयामि नमः ।

2 ॐ श्री परम गुरू पादुकां पूजयामि नमः ।

3 ॐ श्री परात्पर गुरू पादुकां पूजयामि नमः ।

अपनी आराध्या भगवती शिवा का ध्यान करें :-

ॐ बालार्क मण्डलाभासां चतुर्बाहां त्रिलोचनां। पाशांकुश शरांश्चापं धारयन्तीं शिवां भजे ।।

तदुपरान्त दीक्षा में प्राप्त हुए मूल मन्त्र का निर्धारित संख्या में केवल मानसिक जप आदि कर्म सम्पन्न कर हाथ में जल लेकर भगवती पराम्बा अथवा दीक्षा देने वाले गुरु को अपना मन्त्र जप कर्म समर्पित कर आसन त्यागें ।