श्री ज्योतिर्मणि पीठ पर कैसे पहुंचें ?

समस्त साधनाओं के लिए पंजिकरण खोल दिए गए हैं, अब आप वेबसाईट पर अपना खाता बनाकर साधनाओं हेतु पंजिकरण कर सकते हैं ! समस्त दीक्षा/साधना/अनुष्ठान एवं साधनापूर्व प्रशिक्षण की त्वरित जानकारियों हेतु हमारी मोबाईल ऐप इंस्टाल करें ! मोबाईल ऐप इंस्टाल करने हेतु क्लिक करें ! या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः । माँ भगवती आप सब के जीवन को अनन्त खुशियों से परिपूर्ण करें ।

श्री ज्योतिर्मणि पीठ उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश के राम झूला से 25 किलोमीटर आगे श्री नीलकंठ महादेव मंदिर से आधा किलोमीटर दूर नीलकंठ महादेव मंदिर से रामझूला की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर भैरों मंदिर से ऊपर पश्चिम दिशा के पर्वत शिखर पर पूर्ण एकांत क्षेत्र में स्थित है । स्थानीय क्षेत्र में इस स्थान को “मणिकूट वाले बाबा जी की कुटिया” के नाम से जाना जाता है ।