1 :- निःशुल्क गतिविधियों के लिए पंजिकरण करने व उपस्थित होने वाले सभी उपयोगकर्ता निम्नलिखित “निःशुल्क गतिविधियों की शर्तों” के लिए सहमत हैं !
2 :- निःशुल्क दीक्षा/साधना/साधना पूर्व प्रशिक्षण शिविर व अन्यान्य गतिधियां आदि “निःशुल्क गतिविधि” के ही अभिन्न अंग हैं ! अतः निःशुल्क दीक्षा/साधना/साधना पूर्व प्रशिक्षण व अन्यान्य गतिविधियों के लिए किए जाने वाले पन्जिकरण व उपस्थिति के लिए यह सभी नियम प्रभावी हैं !
3 :- निम्नलिखित “निःशुल्क गतिविधियों की शर्तें” तथा “नियम व शर्तों” के किसी भी अंग के किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर उपयोगकर्ता को निलम्बित/प्रतिबन्धित किया जा सकता है !
4 :- उपयोगकर्ताओं द्वारा प्रेषित की गई जानकारियों के आधार पर योग्य साधकों को निःशुल्क गतिविधि की तिथी से सात दिन पहले सन्देश द्वारा सूचित कर आमन्त्रित किया जाता है ! अतः एक बार पन्जिकरण करने के उपरान्त उपयोगकर्ता द्वारा चुनी गई निःशुल्क गतिविधि की आगामी तिथी से सात दिन पूर्व तक धैर्य बनाए रखना चाहिए व तब तक पुनः पन्जिकरण नहीं करना चाहिए !
5 :- उपयोगकर्ता की प्रोफाईल में पूरी जानकारी व लगाए गए नवीनतम स्पष्ट चित्र के बिना पंजिकरण स्वतः ही निरस्त हो जाऐगा ! तथा उपयोगकर्ता के खाते को भी निलम्बित या प्रतिबन्धित किया जा सकता है !
6 :- उपयोगकर्ता को एक बार में किसी भी एक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने की ही अनुमति है ! एक बार में एक से अधिक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने पर पंजिकरण स्वतः ही निरस्त हो जाऐगा ! एक से अधिक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने वाले उपयोगकर्ता के खाते को नब्बे (90) दिन के लिए निलम्बित/प्रतिबन्धित किया जा सकता है ।
7 :- उपयोगकर्ता को किसी एक तिथि के लिए किसी भी एक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने की ही अनुमति है ! एक तिथि के लिए एक से अधिक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने पर पंजिकरण स्वतः ही निरस्त हो जाऐगा ! एक तिथि के लिए एक से अधिक निःशुल्क गतिविधि के लिए पन्जिकरण करने वाले उपयोगकर्ता के खाते को नब्बे (90) दिन के लिए निलम्बित/प्रतिबन्धित किया जा सकता है ।
8 :- जो उपयोगकर्ता निःशुल्क गतिविधि हेतु बार बार पंजिकरण तो करते हैं किन्तु आमन्त्रण भेजने के उपरान्त उनके द्वारा चुनी गई निःशुल्क गतिविधि हेतु उपस्थित नहीं होते हैं, ऐसे सज्जनों को दो बार आमन्त्रण दिए जाने पर उनके द्वारा चुनी गई निःशुल्क गतिविधि में उपस्थित नहीं होने पर उनको सदैव के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है,
9 :- जो उपयोगकर्ता निःशुल्क गतिविधि में उपस्थित होकर मध्य में वापस चले जाते है, ऐसा दो बार करने वाले उपयोगकर्ता को सदैव के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है !
10 :- जो उपयोगकर्ता निःशुल्क गतिविधि में उपस्थित होकर उनके द्वारा चुनी गई निःशुल्क गतिविधि हेतु सभी नियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते है, ऐसा करने वाले उपयोगकर्ता को सदैव के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है !
11 :- जो उपयोगकर्ता निःशुल्क गतिविधि में उपस्थित होकर “नियम व शर्तें” के सभी नियमों एवं निर्देशों का पालन नहीं करते है, ऐसा करने वाले उपयोगकर्ता को सदैव के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है !
12 :- उपरोक्त वर्णित एवं संलग्न किसी भी नियम का उल्लंघन करने वाले उपयोगकर्ता को साधनात्मक, आध्यात्मिक, गुरु – शिष्य के मध्य के सम्बन्ध व सामंजस्य एवं गुरु – शिष्य परम्परा के प्रति असंवेदनशील एवं अयोग्य मानकर सदैव के लिए प्रतिबन्धित कर दिया जाता है, जिसके लिए सभी उपयोगकर्ता सहमत हैं ।