स:शुल्क दीक्षा/साधना/अनुष्ठान पंजिकरण का विवरण !

समस्त साधनाओं के लिए पंजिकरण खोल दिए गए हैं, अब आप वेबसाईट पर अपना खाता बनाकर साधनाओं हेतु पंजिकरण कर सकते हैं ! समस्त दीक्षा/साधना/अनुष्ठान एवं साधनापूर्व प्रशिक्षण की त्वरित जानकारियों हेतु हमारी मोबाईल ऐप इंस्टाल करें ! मोबाईल ऐप इंस्टाल करने हेतु क्लिक करें ! या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः । माँ भगवती आप सब के जीवन को अनन्त खुशियों से परिपूर्ण करें ।

साधना हेतु पंजीकरण करने के लिए यह पृष्ठ आमजनमानस के लिए सक्रिय नहीं है !

साधना हेतु पंजीकरण करने के इस पृष्ठ को केवल हमारी वेबसाईट में प्रत्येक साधना के पृष्ठ पर लिखित "साधना हेतु अनिवार्य योग्यताओं" में हमारे यहां से संचालित "नि:शुल्क साधनापूर्व प्रशिक्षण शिविर" अथवा अन्यत्र या स्वयं के प्रयत्नों द्वारा अभ्यास करके शत प्रतिशत सक्षम हुए साधकों के द्वारा साधना के प्रारम्भ होने की तिथी से न्यूनतम पन्द्रह दिवस पूर्व हमारे पास स्वयं उपस्थित होकर "साधना हेतु अनिवार्य योग्यताओं" को भलीभांति प्रदर्शित करके साधना करने हेतु चयनित कर लिए गए साधकों के लिए व्यक्तिगत रूप से सक्रिय जाता है !